ऑनलाइन उपस्थिति भरने में आ रही कठिनाईयों को किया जाए दूर Online Attendance system

Imran Khan
By -
0

ऑनलाइन उपस्थिति भरने में आ रही कठिनाईयों को किया जाए दूर

ऑनलाइन उपस्थिति भरने में आ रही कठिनाइयों को दूर किए बिना अव्यावहारिक ऑनलाइन उपस्थिति एवं दबावपूर्ण कार्रवाईयों का विरोध शिक्षकों ने किया। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए शिक्षकों ने पैदल मार्च करके मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय विजय सिंह को दिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर हजारों शिक्षक अनिवार्य ऑनलाइन छात्र उपस्थिति व वेतन रोकने संबंधी कार्रवाई के विरोध में उतरे। इससे पहले भी बिना कठिनाईयों को दूर किए ऑनलाइन उपस्थिति लागू करने के आदेश पर संगठन द्वारा आक्रोश दर्ज किया गया था।


जिसके बाद बिना कठिनाईयों को दूर किए इसे लागू करने पर मुख्य सचिव ने रोक लगा दी थी। वर्तमान में शिक्षक रोजाना नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वेतन रोकने संबंधी कार्रवाई किया जाना पूरी तरह से अव्यवहारिक है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कठिनाईयों को दूर किए बिना इसे लागू करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांडलिक मंत्री केसी पटेल ने कहा कि शिक्षा अधिकारी शिक्षक समस्याओं पर बात करना ही नहीं चाहते हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलामंत्री बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश गंगवार, जिला संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम पाल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, मनोज गंगवार आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)