निपुण भारत के लक्ष्य मिशन मोड पर लागू किए जाएंगे Nipun Lakshya Mission Mode

Imran Khan
By -
0
निपुण भारत के लक्ष्य मिशन मोड पर लागू किए जाएंगे



लखनऊ,  राज्य सरकार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में ‘निपुण भारत मिशन’ के लक्ष्य को प्रदेश के सभी जिलों में मिशन मोड पर लागू करेगी। इस संबंध में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि मिशन के लक्ष्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित कर उनका विशेष लोगो पेंट कराया जाएगा।

इस सत्र (2025-26) में भी सरकारी विद्यालयों में ‘निपुण विद्यालय आकलन’ कराया जाएगा। इसके लिए छात्रों का नियमित मूल्यांकन ‘निपुण ऐप’ के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चे आत्मविश्वास के साथ इस आकलन में भाग ले सकें। सर्कुलर में इस बात को भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक कक्षा में ऐसा जीवंत और समावेशी वातावरण बनाएं, जिससे बच्चों में सीखने की रुचि बढ़े और वे विद्यालय आने के लिए प्रेरित हों। इसके लिए संदर्शिका, कार्यपुस्तिका जैसी उपलब्ध शिक्षण सामग्री का प्रभावी उपयोग हो सके।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)