D.El.Ed Admission: यूपी में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
D..El.Ed Admission: शिक्षक बनना चाहते हैं और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश यानी यूपी में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed ) में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हाे गई है.
इस संबंध में जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 24 नवंबर से खुलेगी. इस विंडो पर जाकर 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
आइए जानते हैं कि डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स कौन कर सकता है? किस क्लास में पढ़ाने के लिए डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की जरूरत होती है? साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में जानेंगे.
8वीं कक्षा तक के लिए D.El.Ed, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बढ़ी मांग
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत तीसरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed ) कोर्स वाले पढ़ा सकते हैं. असल में पूर्व तक प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाने के लिए बीएड की डिग्री वैध थी, लेकिन बीते साल सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए बीएड डिग्री को अवैध घोषित कर दिया था. इसके बाद से देशभर में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed ) कोर्स की मांग बढ़ी है.
ऑनलाइन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
यूपी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है. 16 दिसंबर तक फीस जमा कराई जा सकती है. ऑनलाइन फाॅर्म का प्रिंट 18 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है. जारी नोटिफिकेशन में रजिस्ट्रेशन सावधानी से करने को कहा गया है. एक बार जमा कराए जाने के बाद बदलाव नहीं किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियाें के लिए 700 रुपये, SC-ST वर्ग के लिए 500 रुपये और दिव्यांग वर्ग के लिए 200 रुपये निर्धारित है.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहलेD.El.Ed की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज के टॉप में रजिस्ट्रेशन विंडो का लिंक है, उस पर .
- नया वेब पेज खुलेगा, उसमें नए रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें
- रजिस्ट्रेशन फाॅर्म खुल जाएगा. उसमें अपनी जानकारी, दस्तावेज अपलोड करें.
- ऑनलाइन फीस जमा कराएं.
- आगे होने वाली काउंसलिंग औरवेरिफिकेशन के लिए फॉर्म डाउनलोड करें.
कौन कर सकता है आवेदन
डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) में दाखिला के 12वीं पास छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. दो साल के इस कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं. 12वीं में 50 फीसदी से अधिक नंबर होने चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो 18 से 35 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
