धनराशि प्राप्त होने के बाद ड्रेसयुक्त फोटो डीबीटी पोर्टल पर करना है अपलोड Dbt money For Dress

Imran Khan
By -
0

धनराशि प्राप्त होने के बाद ड्रेसयुक्त फोटो डीबीटी पोर्टल पर करना है अपलोड

देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के यूनिफार्म, स्वेटर, जूता- मोजा व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाली धनराशि की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।


जल्द ही इस धनराशि को 13 हजार 75 बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजा जाएगा। इस धनराशि के प्राप्त हो जाने के बाद बच्चों का ड्रेसयुक्त फोटो डीबीटी पोर्टल पर अपलोड का करने का निर्देश बीएसए कार्यालय द्वारा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में 1.81 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। शासन द्वारा हर वर्ष इन विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 12 सौ रुपये भेजे जाते हैं।

जिससे यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा स्टेशनरी सामग्री खरीदना होता है। ऐसे में अध्यनरत 13,075 बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1,56,90,000 रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने हैं, जिसकी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही यह धनराशि संबंधितों के खातों में भेज दी जाएगी। इस धनराशि को भेजने को लेकर इस बार बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सख्त है। बीएसए कार्यालय द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया गया है कि डीबीटी के माध्यम से धनराशि संबंधित बच्चों अभिभावकों को उपलब्ध होने के बाद विद्यालय आने वाले अध्यनरत बच्चों का ड्रेसयुक्त फोटो डीबीटी ऐप व पोर्टल पर अपलोड करें। अगर किसी भी प्रधानाध्यापक इसमें लापरवाही बरतते हैं तो उनके विरूद्ध दण्डानात्मक कार्यवाई की जाएगी।

Read more news like this on
livehindustan.com

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)