कक्षा छह से ही विद्यार्थियों को दी जाएगी कंप्यूटर शिक्षा Computer Education

Imran Khan
By -
0

कक्षा छह से ही विद्यार्थियों को दी जाएगी कंप्यूटर शिक्षा

= बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए से मांगी रिपोर्ट = जूनियर हाईस्कूलों में कंप्यूटर व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को अब प्रारंभिक स्तर से ही कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी।

तेजी से बढ़ती तकनीकी दुनिया के साथ बच्चों को कदमताल कराने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर सहायतित शिक्षा योजना को फिर से प्रभावी बनाने की कार्यवाई तेज कर दी है। इस योजना के तहत पूर्व में भी जिले के कई उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन कई जगहों पर इनके संचालन में दिक्कतें आने पर उपकरण चल नही पाए।


अब फिर से विभाग ने ऐसी स्थितियों को सुधारने की पहल शुरू की है। जिन विद्यालयों में कंप्यूटर खराब हैं, वहां नए कंप्यूटर उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। अपर राज्य परियोजना के निदेशक ने बीएसए को पत्र भेजकर कहा कि जूनियर हाईस्कूलों में कंप्यूटर की व्यवस्था का संचालन सुनिश्चित किया जाए। इसके तहत उपकरणों की कार्यशीलता, गुणवत्ता और अनुदेशकों की उपलब्धता की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दिए गए पत्र में बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी रूप से उन्नत शिक्षा उपलब्ध कराना है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)