स्कूलों में बच्चों के लिए फर्नीचर की आपूर्ति में हो रही लापरवाही, 62 जिलों में निविदा का काम ही पड़ा है अधूरा School Furniture

Imran Khan
By -
0
स्कूलों में बच्चों के लिए फर्नीचर की आपूर्ति में हो रही लापरवाही, 62 जिलों में निविदा का काम ही पड़ा है अधूरा

मात्र तीन जिलों में ही आपूर्ति पूरी

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बालवाटिकाओं में छोटे बच्चों के लिए बाल मैत्री फर्नीचर की व्यवस्था करने की योजना को जिलों में विभागीय अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। हालत यह है कि अभी तक मात्र तीन जिलों में ही पूरे फर्नीचर की आपूर्ति हो पाई है। जबकि तीन जिलों में इसकी प्रक्रिया चल रही है। 62 जिलों ने इसके लिए आवश्यक निविदा ही नहीं की है।



बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 2023-24 में 11505 व 2024-25 में 7576 बालवाटिकाओं में बाल मैत्री फर्नीचर स्वीकृत किए गए हैं। जिला स्तर पर इसकी खरीद के लिए 21 जनवरी को व 20 मार्च को आदेश भी जारी किए गए हैं। इसमें डीएम की अध्यक्षता वाली समिति को निविदा आदि की औपचारिकता पूरी कर खरीद करके विद्यालयों में आपूर्ति करानी है।

हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक में पाया गया कि जिला स्तर पर लापरवाही हो रही है। इसकी वजह से बच्चों को समय से बाल मैत्री फर्नीचर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। मात्र बिजनौर, मैनपुरी व पीलीभीत में ही आपूर्ति पूरी हुई है। वहीं बागपत, बांदा व गाजियाबाद में आपूर्ति की प्रक्रिया चल रही है।

वहीं अमेठी, बस्ती, हापुड़, झांसी, कासगंज, प्रतापगढ़ व सीतापुर में कार्यादेश जारी किया गया है। अन्य 62 जिलों में निविदा न पूरी करने पर नाराजगी जताते हुए इसे जल्द से जल्द पूरी करके, फर्नीचर आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आउटडोर प्ले मैटेरियल भी नहीं पहुंचे
विभाग ने वर्ष 2024-25 में 5722 बालवाटिकाओं में आउटडोर खेल सामग्री स्वीकृत की है। इसके लिए 18 सितंबर 2024 को डीएम की अध्यक्षता में समिति गठन के निर्देश दिए गए। इसके बाद अभी तक 20 जिलों में ही इसकी आपूर्ति हुई है। दस जिलों में आपूर्ति चल रही है और पांच जिलों ने कार्यादेश जारी किया है। जबकि 37 जिलों में निविदा नहीं पूरी की गई है।

यहां खेल सामग्री की निविदा नहीं हुई
लखनऊ, अंबेडकरनगर, आगरा, अमेठी, अमरोहा, बहराइच, बलिया, बांदा, बरेली, बस्ती, भदोही, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात, ललितपुर, महराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, संभल, संत कबीरनगर, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव। 

इन प्रमुख जिलों में निविदा नहीं
लखनऊ, अंबेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, मेरठ, मिर्जापुर, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी आदि।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)