भर्ती में नाम जुड़वाने को दो दिन का मौका 29334 math science teachers Vacancy

Imran Khan
By -
0

भर्ती में नाम जुड़वाने को दो दिन का मौका

प्रयागराज। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त 1700 से अधिक पदों पर चयन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने 30 अक्तूबर को 2048 याचिकाकर्ताओं की सूची जारी की थी।


साथ ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका करने वाले यदि किसी अभ्यर्थी का नाम सूची में सम्मिलित नहीं है तो याचिका संख्या व योजित होने की तिथि सहित साक्ष्य ईमेल basicedu29334@gmail.com पर 12 नवंबर तक मांगे थे। अंतिम तिथि में अब दिन बचे हैं। याचियों की अंतिम सूची 17 नवंबर को प्रदर्शित होगी और राज्य स्तर का गुणांक (मेरिट) 25 नवंबर को प्रकाशित होगी।

अभ्यर्थियों की जिलों में उपलब्ध रिक्ति के सापेक्ष आठ दिसंबर तक आवंटन और नौ से 12 दिसंबर तक जिला स्तर पर अभिलेखों का परीक्षण कराया जाएगा। अर्ह अभ्यर्थियों को 22 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र जारी निर्गत करते हुए एकल/बन्द विद्यालय में पदस्थापित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा और अभिलेखों का सत्यापन 31 जनवरी 2026 तक पूरा होगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)