यूपी बोर्ड में 282 कनिष्ठ सहायकों की होगी भर्ती VACANCY in up board

Imran Khan
By -
0
यूपी बोर्ड में 282 कनिष्ठ सहायकों की होगी भर्ती

प्रयागराज, । यूपी बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों को जल्द 282 कनिष्ठ सहायक मिलेंगे। कनिष्ठ सहायक के पदों पर ही सीधी भर्ती होती है। इसके लिए 415 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 105 पदों का विज्ञापन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कर दिया है।


इसके अलावा बोर्ड की ओर से 177 और रिक्त पदों की सूचना भेजी है जिस पर जल्द भर्ती शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले 2019 में 222 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती हुई थी। वहीं 2007-08 में एससी, एसटी और विमुक्त जनजाति के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विशेष चयन हुआ था।

नियमावली संशोधित करनी होगी : बोर्ड में कनिष्ठ लिपिक की सीधी भर्ती सिर्फ 50 प्रतिशत पदों पर ही होती है। शेष 50 फीसदी पदों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति से भरने का प्रावधान है। अब चूंकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती आउटसोर्स से होने लगी है तो पदोन्नति से रिक्त पद भरने की कोई गुंजाइश ही नहीं रह गई है। ऐसे में शत-प्रतिशत पद सीधी भर्ती का प्रावधान करना होगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)