डीएलएड प्रवेश के लिए 24 नवंबर से रजिस्ट्रेशन, 15 दिसंबर तक आवेदन का मौका
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश प्रक्रिया 24 नवंबर से प्रारंभ होगी। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक कर सकेंगे। प्रवेश के लिए अर्हता स्नातक थी, लेकिन पिछले दिनों हाई कोर्ट ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शैक्षिक अर्हता पर प्रवेश लेने के लिए निर्देश दिए थे। इस निर्णय के विरोध में सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी अपील में गया था। डबल बेंच ने दलील को सही माना और स्नातक अर्हता पर प्रवेश लेने के आदेश दिए थे।
डीएलएड में प्रवेश की समयसारिणी जारी, आनलाइन पंजीकरण 24 नवंबर से
प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र-2025 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए समयसारिणी सोमवार को जारी कर दी गई। इसके लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 24 नवंबर को दोपहर बाद से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है, जबकि आनलाइन शुल्क 16 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे। आवेदन का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि आवेदन केवल आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा, इसलिए पंजीकरण फार्म फाइनल सेव करने से पूर्व अपनी आनलाइन प्रविष्टियों का अपने मूल अभिलेख से मिलान अवश्य कर लें।
सलाह दी गई है कि आवेदन से पहले अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध शासनादेश व दिशा-निर्देश को पढ़ लें, ताकि कोई कठिनाई न हो। यह भी महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य सभी अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। यानी उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का आरक्षण देय नहीं होगा।
अल्पसंख्यक संस्थानों द्वारा भी प्रवेश चयन की कार्यवाही 12 नवंबर के शासनादेश में निर्धारित शैक्षिक अर्हता, आयु के तहत पूरी की जाएगी। आनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन का मानक एवं अन्य शर्तों सहित तकनीकी दिशा-निर्देश वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध हैं।
