परीक्षा केंद्र बनने को 202 स्कूलों ने पोर्टल पर अपलोड़ की सूचनाएं, सत्यापन होगा UP BOARD EXAM CENTER

Imran Khan
By -
0

परीक्षा केंद्र बनने को 202 स्कूलों ने पोर्टल पर अपलोड़ की सूचनाएं, सत्यापन होगा

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन की तिथि 18 फरवरी घोषित कर दी गई है। परीक्षा में केन्द्र बनाने के लिए स्कूलों से सुविधा, मैन पॉवर संबंधी डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

विभागीय पोर्टल पर सूचना अपलोड करने का मंगलवार अंतिम दिन है। इसके बाद 202 स्कूलों से पोर्टल पर अपलोड किए गए डाटा सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए सत्यापन कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी पोर्टल पर अपलोड डाटा के अनुसार स्कूलों में जाकर सत्यापन कार्य करेगी। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां तेजी चल रही है। बोर्ड से तारीख घोषित होने के बाद परीक्षा संबंधी कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं।


केन्द्र बनाने को जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के कालेज से संसाधन, मैनपॉवर संबंधी डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे परीक्षा आयोजन के लिए पर्याप्त संसाधन वाले कालेज, स्कूलों को बोर्ड से केन्द्र बनाने को चयनित किया जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि जनपद में संसाधन, मेनपॉवर संबंधी सूचना पोर्टल अपलोड करने के लिए मंगलवार का दिन अंतिम है। मंगलवार तक जनपद में संचालित 575 स्कूलों में से 202 ने पोर्टल पर सूचनाओं अपलोड की है। इनका सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन कराने के लिए जिले में तहसीलवार कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी अपने-अपने क्षेत्र में संचालित स्कूलों में संसाधन, मैनपॉवर संबंधी सूचनाओं का सत्यापन करेगी। सत्यापन आख्या उनके कार्यालय को उपलब्ध करायी जाएगी, जिसको बोर्ड के लिए भेजा जाएगा। बोर्ड से ही परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में 575 विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिसमें 25 राजकीय, 55 सहायता प्राप्त और शेष वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए 56,251 परीक्षार्थी पंजीकृत डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2026-27 के लिए जनपद में 56,251 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें हाईस्कूल के 29,695, इंटर के 26,595 परीक्षार्थी होंगे शामिल। हाईस्कूल के कुल 29,695 में 16,557 बालक-13095 बालिकायें है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के कुल 26,595 में 15,219 बालक और 11,376 बालिकाए शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)