राष्ट्रगीत ''वन्देमातरम्'' के 150 वर्ष पूरा होने पर स्कूलों में साल भर होंगे कार्यक्रम Vande Matram Celebration

Imran Khan
By -
0

राष्ट्रगीत ''वन्देमातरम्'' के 150 वर्ष पूरा होने पर स्कूलों में साल भर होंगे कार्यक्रम

लखनऊ, प्रमुख संवादाता राष्ट्रगीत ''वन्दे मातरम्'' के 150 वर्ष पूरा होने पर प्रदेश भर के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पूरे एक वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।


इसमें कहा गया है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सात नवम्बर 2025 से सात नवम्बर 2026 पूरे एक वर्ष तक विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कल शुक्रवार सात नवम्बर को प्रत्येक विद्यालय में प्रात:कालीन प्रार्थना सभा के समय छात्र-छात्राओं व अध्यापकों की ओर से संयुक्त रूप से राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का सामूहिक गायन किया जाना है।

साथ ही ''वन्देमातरम्'' कंसर्ट का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं वीडियो शिक्षा निदेशालय को भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)