यूपी बोर्ड केंद्र बनाने के लिए 110 स्कूलों अब तक नहीं दिया सुविधाओं का ब्योरा
-- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले में परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। विभाग जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी करने का प्रयास कर रहा है तो वहीं, कई स्कूल इसमें लापरवाही दिखा रहे हैं।
जिले के 110 माध्यमिक स्कूलों ने अपनी सुविधाओं का ब्योरा अब तक भी अपलोड नहीं किया है। जिले में यूपी बोर्ड से संबद्ध 252 स्कूल हैं। बोर्ड के निर्देशानुसार सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक अपने यहां उपलब्ध सभी सुविधाओं का ब्योरा ऑनलाइन देना था। इसमें स्कूलों को सीसीटीवी, राउटर, कक्ष संख्या, स्टाफ रूम, फर्नीचर, पानी एवं शौचालय संबंधी सभी सुविधाओं की जानकारी देनी थी, ताकि उपयुक्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जा सके।
पर अभी तक भी 110 स्कूलों ने जानकारी नहीं दी है। स्कूलों की इस लापरवाही के चलते समय पर प्रक्रिया पूरी करने में देरी हो सकती है। फिलहाल बोर्ड की तरफ से भी तिथि बढ़ाने से संबंधित कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने स्कूलों को जल्द जानकारी देने को कहा है। बता दें कि जिले में इस बार 10वीं और 12वीं के लगभग 58 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। -- समिति को 17 नवंबर तक भौतिक सत्यापन के निर्देशः जिले में स्कूलों की तरफ से दी गई जानकारी का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के लिए तहसील स्तर पर समिति बनाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समितियों के साथ बैठक कर सत्यापन शुरू करने के निर्देश दिए हैं और 17 नवंबर तक सत्यापन की रिपोर्ट देने को कहा है। -- गुलशन भारती
