10 दिसंबर से परिषदीय में शुरू होगी अर्धवार्षिक परीक्षा HALF YEARLY

Imran Khan
By -
0

10 दिसंबर से परिषदीय में शुरू होगी अर्धवार्षिक परीक्षा

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के 2266 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। बीएसए कार्यालय ने परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

इस परीक्षा में ढ़ाई लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक निर्धारित की गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है। परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा कराने के लिए बीएसए के निर्देश पर तैयारियां शुरू हो गयी है।


उन्होने सभी प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारियों में खामियां नहीं होनी चाहिये। इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि कक्षा एक के विद्यार्थियों की परीक्षा पूरी तरह मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन के छात्रों की परीक्षा मौखिक और लिखित, जबकि कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाएं केवल लिखित रूप में कराई जाएंगी। इन कक्षाओं के लिए कुल 50 अंकों का प्रश्नपत्र निर्धारित है। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, संस्कृत, कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा और कार्यानुभव जैसे विषयों की मौखिक व लिखित परीक्षाएं कक्षा के अनुसार आयोजित की जाएंगी। बीएसए ने बताया कि परीक्षा से जुड़े सभी अभिलेख, प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिकाएं तथा वितरण-प्राप्ति रजिस्टर विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Read more news like this on
livehindustan.com

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)