UP: खत्म हुआ 4 साल का इंतजार! असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल के 1894 पदों पर होगी फाइनल भर्ती, जानें कब करें आवेदन
UP Assistant Teachers and Headmasters Bharti Registration 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां लंबे समय से अटकी एडेड जूनियर हाई स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया आखिरकार पूरी होने जा रही है.
बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक (Assistant Teacher) और प्रधानाध्यापक (Headmaster) के पदों पर भर्ती पूरी करने के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है.
15 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सहायक अध्यापक के 1504 पदों और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अब पूरी की जाएगी. अभ्यर्थी 15 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे. एप्लिकेशन फॉर्म का फॉर्मेट, डिटेल्ड गाइडलाइंस, टाइम टेबल और अन्य सभी डिटेल भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी.
4 साल से चल रहा था अभ्यर्थियों का इंतजार
इस भर्ती की लिखित परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को कराई गई थी और 15 नवंबर 2021 को हाईकोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट घोषित हुआ था. हालांकि, रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने अपने अंक कम आने की शिकायत की थी और इस मामले को अदालत तक पहुंचाया था.
शिकायतों की जांच के बाद मिला समाधान
हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने 12 अप्रैल 2022 को एक समिति का गठन किया था, ताकि सभी शिकायतों की जांच हो सके. कुल 571 शिकायतों में से 132 शिकायतें सही पाई गईं. इन सभी पहलुओं की जांच और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का फैसला लिया है.
43,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को मिली राहत
इस आदेश से 43,000 से अधिक अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जो पिछले 4 सालों से भर्ती प्रक्रिया के पूरे होने का इंतजार कर रहे थे. अब उम्मीद है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह फैसला न सिर्फ अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, बल्कि बेसिक शिक्षा विभाग के लिए भी लंबित भर्ती को निपटाने की दिशा में एक अहम कदम है.
