नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, सभी बीएसए को समायोजन करने के निर्देश Teachers Transfer And Adjustment

Imran Khan
By -
0
नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, सभी बीएसए को समायोजन करने के निर्देश

लखनऊ। नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन से हरी झंडी मिलने के बाद यहां पर लगभग 40 साल बाद ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों की समायोजन/ तैनाती के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि यहां पर तैनाती पाने वाले शिक्षक उस विद्यालय में सबसे कनिष्ठ माने जाएंगे। इसके लिए उनके समायोजन से पहले शपथ पत्र भी लिया जाएगा।


बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि जिलों में नगर विस्तार सीमा में शामिल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों की समायोजन की प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी की जाए। इसके लिए वहां पर कार्यरत शिक्षकों से विकल्प लेकर समायोजन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों से एक शपथ पत्र लिया जाएगा कि वे स्वेच्छा से समायोजन ले रहे हैं।

साथ ही उस जिले में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में वे सबसे नीचे होंगे ताकि आगे चलकर पदोन्नति आदि में किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा है कि इसके आधार पर तत्काल नियमानुसार समायोजन पूरा करने की कार्यवाही 1812 विद्यालय नगरीय सीमा में हुए हैं शामिल

बता दें कि प्रदेश के 46 जिलों में नगरीय सीमा का विस्तार होने से ग्रामीण संवर्ग के 1812 परिषदीय विद्यालयों को नगरीय सीमा में शामिल किया गया है। इन विद्यालयों में वर्तमान में 692 प्रधानाध्यापक, 5324 शिक्षक, 1893 शिक्षामित्र, 568 अनुदेशक कार्यरत हैं। यहां के शिक्षक व प्रधानाध्यापक तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। लेकिन यह तबादले उस स्तर तक ही होंगे जिसमें वर्तमान विद्यालय का शिक्षक-छात्र अनुपात प्रभावित न हो। साथ ही विद्यालय भी न हो। पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती होने से यहां पर पठन-पाठन सामान्य हो सकेगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)