परिषदीय विद्यालयों में विशेष शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू Special Educator Vacancy

Imran Khan
By -
0
परिषदीय विद्यालयों में विशेष शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस क्रम में पहले चरण में वर्तमान में पढ़ा रहे 61 जिलों के 443 विशेष शिक्षकों को नियमित किया जाएगा।


इसके लिए इनका अभिलेख सत्यापन व अन्य योग्यता की जांच की जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में पिछले दिनों विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष विशेष शिक्षकों के 5352 पद चिह्नित किए गए थे। इन पदों पर भर्ती की जानी है। विभाग ने यह तय किया कि इसके लिए पहले से पढ़ा रहे विशेष शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। इसके बाद शेष खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। 

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि टीईटी, सीटेट व आरसीआई के नियमों के अनुसार आवश्यक योग्यता पूरी करने वाले विशेष शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ राज्य आयुक्त दिव्यांगजन के राजधानी स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे से उपस्थित होना होगा। यह प्रक्रिया 31 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके लिए जिला व मंडलवार विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)