एलटी ग्रेड भर्ती के आठ विषयों की परीक्षा जनवरी में LT GRADE EXAM DATES

Imran Khan
By -
0

एलटी ग्रेड भर्ती के आठ विषयों की परीक्षा जनवरी में

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आठ और विषयों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है।

अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह के अनुसार इन आठ विषयों की परीक्षा 17 से 25 जनवरी के बीच चार कार्यदिवसों में कराई जाएगी। इससे पहले 20 सितंबर को आयोग ने छह विषयों की परीक्षा तिथि घोषित की थी। इस प्रकार अब केवल कंप्यूटर विषय की तिथि जारी होना बाकी है। सोमवार को घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सामाजिक विज्ञान और जीव विज्ञान की परीक्षा 17 जनवरी को क्रमश: सुबह नौ से 11 और तीन से पांच बजे की पाली में होगी।


अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 18 जनवरी को क्रमश: सुबह नौ से 11 और तीन से पांच बजे की पाली में कराई जाएगी। कला और कृषि/उद्यानकर्म विषयों की परीक्षा 24 जनवरी को क्रमश: सुबह नौ से 11 और तीन से पांच बजे की पाली में होगी। उर्दू और संगीत विषयों की परीक्षा 25 जनवरी को क्रमश: सुबह नौ से 11 और तीन से पांच बजे की पाली में कराई जाएगी। इससे पहले 20 सितंबर को छह विषयों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित हुआ था। उसके अनुसार छह दिसंबर को गणित व हिंदी, सात दिसंबर को विज्ञान और संस्कृत जबकि 21 दिसंबर को गृह विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा होगी। सात साल बाद आई भर्ती के लिए रिकॉर्ड 12,36,238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रत्येक पद पर औसतन 166 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इससे पहले 2018 में एलटी ग्रेड के 10768 पदों के लिए 7,63,317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)