CTET 2025 Exam Date: फरवरी में होगी सीटेट परीक्षा, कैसा रहेगा एग्जाम पैटर्न? एक क्लिक में जानें
CTET 2025 Exam Date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 सेशन परीक्षाओं की तारीखों की हाल में घोषणा हो चुकी है। जो शेड्यूल जारी हुआ है, उसके मुताबिक, सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी 2026 को पूरे भारत में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
आवेदक जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अभी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में उम्मीदवार अनिश्चितता की स्थिति में बने हुए हैं। हालांकि उम्मीद है कि इसी हफ्ते फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। इस बीच चलिये जानते हैं कि परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कैसा रहने वाला है।
सीबीएसई ने जो आधिकारिक नोटिस जारी किया है, उसके मुताबिक इस बार सीटीईटी का 21वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इसमें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ही शामिल हैं। जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पेपर-1 और पेपर-2 से जुड़ी जानकारी
ये परीक्षा 8 फरवरी 2026 (रविवार) को भारत भर के 132 शहरों में आयोजित की जाएगी और 20 भाषाओं में उपलब्ध होगी। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर 1 देना होगा, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर 2 देना होगा।
बताते चलें कि पिछले हफ्ते नोटिफिकेशन और आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 में ही शुरू हो गई थी। जबकि इस साल आयोग की तरफ से काफी देरी हो रही है। इस देरी के चलते उम्मीदवार भी आधिकारिक नोटिस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एक ही दिन होंगे 2 पेपर
सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाती है ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि योग्य शिक्षक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं। वहीं दिसंबर 2025 सत्र के लिए ये परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जानी है। एक ही दिन पेपर 1 और पेपर 2 आयोजित किए जाएंगे।
