99 हजार से ज्यादा छात्रों का बिना आधार नामांकन Aadhar Card Based Nomination

Imran Khan
By -
0

99 हजार से ज्यादा छात्रों का बिना आधार नामांकन

लखीमपुर, संवाददाता। कक्षा एक से इंटर तक के छात्र-छात्राओं का डाटा एमबीयू (अनिवार्य बायोमैट्रिक आधार अपडेट) करने का निर्देश पोर्टल पर दिया। बायोमेट्रिक अपडेशन अब भी पूरा नहीं हो सका है।

एक लाख 81 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं का एमबीयू पेंडिंग है। एक सप्ताह में इसको अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। जिससे सभी बच्चों का आधार डाटा अपडेट हो सके। पांच से 15 साल तक के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक आधार अपडेट करने का निर्देश दिया गया। जिन बच्चों के आधार बने हैं उनका बायोमेट्रिक सत्यापन करना है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो करीब आठ लाख 87 हजार छात्र-छात्राएं स्कूलों में नामांकित हैं।


इनमें से सात लाख 87 हजार छात्र-छात्राओं के आधार नामांकन में लगे हैं। इन सभी बच्चों के डाटा में एमबीयू करने का निर्देश दिया गया। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो अब तक करीब एक लाख 81 हजार छात्र-छात्राएं हैं जिनका आधार सत्यापन पेंडिंग है। इनके आधार सत्यापन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिससे सभी छात्र-छात्राओं का डाटा आधार से सत्यापित हो सके। आधार न होने से छात्र-छात्राओं को सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत होगी वहीं छात्रवृत्ति आवेदन में भी दिक्कत होगी। बाक्स 99 हजार छात्र-छात्राओं के पास नहीं है आधार -अगर आंकड़ों को देखा जाए तो 99892 छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन कक्षा एक से इंटर तक की कक्षाओं में है लेकिन इनका आधार नामांकन के अभिलेखों में नहीं लगा है। इन छात्र-छात्राओं के आधार बने नहीं हैं या फिर नामांकन में आधार नहीं दिया। इन सभी छात्र-छात्राओं से आधार मांगे गए हैं जिससे नामांकन अभिलेख में दर्ज हो सके। आधार दर्ज होने पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)