दिव्यांग बच्चों को पढ़ा रहे 59 विशेष शिक्षक होंगे नियमित
आजमगढ़, संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालायों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ा रहे 59 विशेष शिक्षक नियमित किए जाएंगे। स्थायी नियुक्ति के लिए प्रदेश भर के विशेष शिक्षकों के अभिलखों की लखनऊ में सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिले के विशेष शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 12 नवंबर को किया जाएगा। संविदा शिक्षकों के समयोजन के बाद दूसरे चरण में विशेष शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले के परिषदीय विद्यालयों में लगभग 68 सौ दिव्यांग बच्चे पढ़ रहे हैं। इनमें से कुछ बच्चे चलने-फिरने में पूरी तरह से अक्षम हैं। मानक के तहत दस बच्चों पर एक विशेष शिक्षक की तैनाती होनी है।
इसके सापेक्ष जिले में 59 विशेष शिक्षक ही संविदा पर पहले से तैनात हैं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पहले चरण में प्रदेश भर के संविदा पर नियुक्त विशेष शिक्षकों को समायोजन किया जाना है। इसी क्रम में जिले में 59 विशेष शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन की जांच केp लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। समेकित शिक्षा जिला समन्वयक संतोष कुमार ने बताया कि उन्हीं विशेष शिक्षकों का समयोजन किया जाएगा, जो यूपी टेट या सीटेट पास हैं। जो शिक्षक टेट पास नहीं हैं, उन्हें पास करने के लिए चार बार मौका दिया जाएगा। 59 शिक्षकों को नियमित करने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय में 12 नवंबर को अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। इन शिक्षकों के समायोजन के बाद दूसरे चरण में जिले में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
