परिषदीय स्कूलों में सिर्फ 19 प्रतिशत छात्रों की दर्ज हो रही ऑनलाइन हाजिरी Online Attendance system

Imran Khan
By -
0

परिषदीय स्कूलों में सिर्फ 19 प्रतिशत छात्रों की दर्ज हो रही ऑनलाइन हाजिरी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक विद्यार्थियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही कर रहे हैं। कुल 1.29 करोड़ विद्यार्थियों में से 25.03 लाख छात्रों की ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई है।


सिर्फ 19.39 प्रतिशत छात्रों की डिजिटल हाजिरी दर्ज करने पर नाराजगी जताई गई है। वहीं तीन दिनों में सभी छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रेरणा पोर्टल पर शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराएं। सभी 1.32 लाख परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आदेश दिए गए हैं कि वह प्रेरणा पोर्टल पर हर हाल में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करें।

फिर भी यह लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे में अब सख्ती की जाएगी। उदाहरण के रूप में महोबा में 75912 बच्चों में से एक भी बच्चे की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की गई। बदायूं में 2.79 लाख बच्चों में से मात्र 484 बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई है। यहां सिर्फ 0.17 प्रतिशत बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की गई है। सिद्धार्थ नगर में 1.79 प्रतिशत, बस्ती में 1.70 प्रतिशत, बलरामपुर में 1.55 प्रतिशत, श्रावस्ती में 1.14 प्रतिशत और बहराइच में 0.33 प्रतिशत बच्चों की ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है। यही हाल दूसरे जिलों का है। वहीं 2.09 टैबलेट विद्यालयों को बांटे गए हैं लेकिन शिक्षक इसका उपयोग नहीं कर रहे। ऐसे में अब सख्ती की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)