10वीं-12वीं के फार्म में त्रुटि संशोधन को सिर्फ तीन दिन बाकी
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण के लिए सिर्फ तीन दिन का अवसर बाकी है।
10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न हो तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इसके लिए यूपी बोर्ड ने त्रुटि संशोधन की समयसीमा 25 अक्तूबर से बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि में संशोधन, छात्र/माता/पिता का पूर्ण नाम संशोधन एवं छात्र-छात्राओं के विवरण को नियमानुसार डिलीट / रिस्टोर के संशोधन संबंधी प्रकरण प्रधानाचार्य सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 31 अक्तूबर तक ऑफलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर दें।
डीआईओएस 31 तक प्राप्त सभी प्रकरणों का परीक्षण कर अपनी संस्तुति सहित संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को पांच नवंबर तक अनिवार्य रूप से भेजेंगे। निर्धारित अवधि के बाद संशोधन के लिए कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। सचिव भगवती सिंह की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को रविवार को आदेश दिया है कि अपने जिले के सभी प्रधानाचार्यों से त्रुटियों के निराकरण की कार्रवाई पूरी कराएं तथा उनसे प्रमाण पत्र भी लें कि उनके स्कूल के किसी परीक्षार्थी के विवरणों में त्रुटि शेष नहीं है।
