UP School Closed: यूपी में बंद रहेंगे स्कूल, बाढ़ ने किया वो हाल.सड़कों पर तैर रहे मगरमच्छ! जानिए किन जिलों में बच्चों की रहेगी छुट्टी

Imran Khan
By -
0

UP School Closed: यूपी में बंद रहेंगे स्कूल, बाढ़ ने किया वो हाल.सड़कों पर तैर रहे मगरमच्छ! जानिए किन जिलों में बच्चों की रहेगी छुट्टी

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह बदल गया है। अगस्त में भी बारिश अपना कहर बरसा रही है जिसके बाद यूपी के लगभग 21 जिलों में बाढ़ आ गई। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

कुछ जगाएं ऐसी हैं जहाँ पर 3 अगस्त 2025 से लगातार बारिश अपना कहर दिखा रही है। जिसके बाद हर तरफ बस पानी ही पानी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए यूपी के अलग अलग ज़िलों के वरिष्ठ अधिकारियों और शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जी हाँ यूपी में फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग की चेतावनी देने के बाद, ज़्यादातर स्कूलों में मंगलवार और बुधवार की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। इससे बच्चों और अभिभावकों को कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित होगा। भारी बारिश से न सिर्फ़ यातायात की समस्याएँ बढ़ जाती हैं, बल्कि दुर्घटनाओं और बीमार होने का ख़तरा भी बढ़ता जा रहा है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, लखनऊ, प्रयागराज, सीतापुर, जालौन, अलीगढ़, कानपुर और लखीमपुर खीरी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार से लगातार बारिश ने अपना कहर मचाया हुआ है।

वहीँ फिर मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं हैरान कर देने वाली बात ये है कि, प्रयागराज में गंगा का पानी लोगों के घरों तक पहुँच गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने प्रयागराज के सभी स्कूलों को 5 से 7 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।


प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की छुट्टी

साथ ही आपको बताते चलें कि, छुट्टी का यह आदेश प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं। वहीँ जालौन और लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने भी प्री-प्राइमरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में 5 और 6 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की है। स्कूल बंद रखने का यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी निजी स्कूलों पर लागू किया गया है। अलीगढ़, सीतापुर और कानपुर में भारी बारिश को देखते हुए 5 अगस्त 2025 तक स्कूल बंद रहने वाले हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)