टीजीटी-पीजीटी की नई भर्ती के लिए करना होगा इंतजार PGT TGT VACANCY

Imran Khan
By -
0
टीजीटी-पीजीटी की नई भर्ती के लिए करना होगा इंतजार
PGT TGT VACANCY

प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) की नई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम दो माह का इंतजार करना होगा। एनआईसी की ओर से तैयार किए जा रहे अधियाचन के प्रारूप को कार्मिक विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद ही नई भर्ती शुरू हो सकेगी।


आयोग पर नई भर्ती के साथ पुरानी टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा कराने का भी दबाव है। पुरानी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित की जा चुकी है। इसके साथ ही नई की तैयारी चल रही है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से पांच अगस्त तक रिक्त पदों का विवरण मांगा था। कहा था कि विवरण में मार्च-2026 तक की रिक्तयों को शामिल किया जाएगा।

दूसरी ओर एनआईसी की ओर से रिक्त पदों का विवरण मंगाने के लिए अधियाचन का प्रारूप तैयार किया जा रह है। एनआईसी की

ओर से तैयार होने वाले प्रारूप पर ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों का विवरण भेजा जाएगा।

आयोग के सूत्रों का कहना है कि अधियाचन का प्रारूप तैयार होने के बाद कार्मिक विभाग उसे मंजूरी देगा। उस प्रारूप पर रिक्त पदों का विवरण मिलने के बाद आयोग नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 900 पदों पर भी होनी है भर्ती

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तकरीबन 900 पद खाली हैं। अधियाचन का प्रारूप तैयार होने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इन रिक्त पदों का विवरण शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा। इसके बाद आयोग नई भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा।



Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)