पीईटी 6 -7 सितंबर को 48 जिलों में होगी UPSSSC PET EXAM

Imran Khan
By -
0
पीईटी 6 -7 सितंबर को 48 जिलों में होगी

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 प्रदेश के 48 जिलों में 6 व 7 सितंबर को आयोजित करेगा। आयोग ने बुधवार को अभ्यर्थियों को जिला आवंटन करने संबंधी सूचना जारी कर दी है। इसे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।


आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा सेगमेंट पर जाकर जिला आवंटन संबंधी जानकारी ले सकते हैं। आयोग अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल पर परीक्षा जिले की सूचना और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधी लिंक भेज रहा है। इसके साथ आयोग की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)