जिले में पहली बार माध्यमिक विद्यालयों में चलेंगी लर्निंग आउटकम की कक्षाएं Learning outcome classes

Imran Khan
By -
0

जिले में पहली बार माध्यमिक विद्यालयों में चलेंगी लर्निंग आउटकम की कक्षाएं

Learning outcome classes

जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अब लर्निंग आउटकम की कक्षाएं चलेंगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की लर्निंग आउटकम पाठ्य सामग्री से कक्षा नौ और 10 के छात्र-छात्राओं को शिक्षक पढ़ाएंगे।


इसके लिए विभाग और माध्यमिक विद्यालयों ने तैयारी चल रही है। माध्यमिक विद्यालयों में पहली बार लर्निंग आउटकम की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। विद्यालयों में लर्निंग आउटकम पाठ्य सामग्री से कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओं को शिक्षक पढ़ाने के साथ-सभी विषयों में दक्ष करेंगे। अधिकारियों के अनुसार लर्निंग आउटकम का मतलब है कि बच्चों ने किसी विषय में कितना ज्ञान अर्जित किया है, उसका समय-समय पर मूल्यांकन करना।

इसके साथ ही सुनकर, पढ़कर, खेलकर, बातचीत से सीखने का तरीका बताते हैं। इस तरह सीखने में उनके व्यवहार में परिवर्तन आता है। लर्निंग आउटकम पुस्तकों से कक्षा नौ और 10 के विद्यार्थियों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय आसानी से पढ़ाया जा सकेगा। - माध्यमिक विद्यालयों में लर्निंग आउटकम कक्षा के लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो का पत्र जारी कर दिया गया है। तैयारी चल रही है। - अंजली अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर


Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)