मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक Joining Letter For Teachers

Imran Khan
By -
0
मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक

लोकभवन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 494 सहायक अध्यापकों और 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों से अपील की कि वे बदलते समय की जरूरतों के अनुसार युवाओं को तैयार करें। यदि आज की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा नहीं देंगे, तो भविष्य की पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। हमें स्कूलों से विकसित भारत की आधारशिला रखनी होगी। शिक्षा में नवाचार, तकनीक और रोचक शिक्षण पद्धति अपनानी होगी, ताकि छात्रों को उज्वल भविष्य मिल सके।


उन्होंने चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि आज किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी। इसी तरह से शिक्षकों को भी अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहना होगा, क्योंकि 2017 से पहले माध्यमिक शिक्षा नकल के लिए बदनाम थी, लेकिन अब उसमें आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। शिक्षकों से कहा

कि वह कक्षा में बच्चों को छोटे-छोटे उदाहरण देकर समझाएं, जिससे पाठ्यक्रम उबाऊ न होने पाए। बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने 23 राजकीय इंटर कालेज में 4.92 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया और 10 माध्यमिक विद्यालयों को अटल टिंकरिंग लैब व आइसीटी लैब के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले

आठ वर्षों में आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्तियां दी गई हैं, जिनमें 40 हजार शिक्षक माध्यमिक शिक्षा से जुड़े हैं। पूर्ववर्ती सरकारों में शिक्षा को एजेंडा नहीं माना गया और बचपन के साथ खिलवाड़ किया गया। खेल गतिविधियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मिनी स्टेडियम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे। उन्होंने

कहा कि यदि हम तकनीक में पिछड़ गए तो नई पीढ़ी के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे, इसलिए स्मार्ट क्लास, लैब, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं अनिवार्य हैं।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि वे अपनी वाणी व व्यवहार से बच्चों पर सकारात्मक दिशा दिखाएं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी शिक्षकों को समय से विद्यालय

जाने और 35 मिनट की कक्षा में पूरी तन्मयता से अध्यापन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में कार्यवाहक मुख्य सचिव अनिल कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त और माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार, स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

नव नियुक्त शिक्षकों ने कहा-गर्व का क्षण मुख्यमंत्री ने 11 नव नियुक्त शिक्षकों को मंच से नियुक्ति पत्र

सौंपे। नियुक्ति पत्र पाने वालों में आगरा की लक्ष्मी नारायण, हाथरस की डाली, गोरखपुर की मनीषा मणि त्रिपाठी, आजमगढ़ के गणेश कुमार, आंबेडकरनगर के संजय कुमार पाठक, रामपुर की फिरोजजहां, लखनऊ की शिवानी वाजपेयी, जौनपुर के नीलेश कुमार सिंह, देवरिया के बृजमोहन सिंह, अमरोहा की पूजा भाटी और मुजफ्फरनगर के अजय कुमार शामिल रहे। शिक्षकों ने इसे गर्व का क्षण बताया। शिवानी वाजपेयी बोलीं, 'मै खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। वादा करती हूं कि विद्यालय में ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगी।' पूजा भाटी ने कहा, 'मैं इतिहास विषय की शिक्षिका हूं। कोशिश करूंगी कि बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाऊं और इतिहास से मिली सीख के जरिये उनका भविष्य बेहतर बनाऊं।' मनीषा मणि त्रिपाठी ने बताया, 'मुझे सीतापुर में विद्यालय मिला है। मैंने इस दिन के लिए कड़ी मेहनत की है। स्कूल में जाकर रचनात्मक ढंग से पढ़ाने और नवाचार को बढ़ावा देने का प्रयास करूंगी।'

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)