शिक्षकों को पुरानी पेंशन पर सहमति
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
लखनऊ। प्रदेश के 46,189 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने पर शासन में फिलहाल सैद्धांतिक सहमति बनती दिख रही है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के मुद्दे पर मंगलवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षा, वित्त, कार्मिक और न्याय विभाग के अपर मुख्य सचिवों ने भाग लिया।बैठक में 46,189 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने पर सैद्धांतिक सहमति बनती नजर आ रही है।
इन शिक्षकों का चयन जनवरी 2004 में निकले विज्ञापन के आधार पर हुआ था, लेकिन प्रशिक्षण प्रक्रिया में देरी के कारण उनकी नियुक्ति दिसंबर 2005 में हुई। इस देरी के चलते ये सभी नई पेंशन योजना के तहत आ गए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों के अनुसार, जिन पदों के विज्ञापन नई पेंशन योजना लागू होने से पहले निकले थे, उन्हें पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत लाया जाना चाहिए।