1701 परिषदीय विद्यालयों में नहीं एक भी नए छात्रों का पंजीकरण School Nomination

Imran Khan
By -
0

1701 परिषदीय विद्यालयों में नहीं एक भी नए छात्रों का पंजीकरण

शैक्षिक सत्र 2025-26 का आगाज हो चुका है। अब तक कई बेसिक स्कूलों में एक भी नया पंजीयन नहीं हुआ है। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है। जिलेभर की समीक्षा के बाद 1701 विद्यालयों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।


विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल में नामांकन शून्य क्यों है, जबकि प्रदेश स्तर पर 'स्कूल चलो अभियान जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से पहल करते हुए पर्सन टू पर्सन संवाद कर प्रधानाध्यापकों से बात कर रहे हैं। नामांकन न होने की वजह पूछ रहे हैं। इसमें पता चला है कि कुछ क्षेत्रों में जनसंख्या घनत्व कम है। कहीं निजी विद्यालयों की अधिकता है, तो कुछ जगहों पर पिछले शिक्षा सत्र की असंतोषजनक स्थिति के कारण नामांकन नहीं हो रहा है। इन सभी तथ्यों के बावजूद बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर नए नामांकन सुनिश्चित किए जाएं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)