शिक्षकों के लिए खुशखबरी! अब यूपी बोर्ड में कॉपी जांचने पर मिलेगा ज्यादा पैसा, यहां देखें पूरी लिस्ट UP BOARD COPY CHECKING

Imran Khan
By -
0

शिक्षकों के लिए खुशखबरी! अब यूपी बोर्ड में कॉपी जांचने पर मिलेगा ज्यादा पैसा, यहां देखें पूरी लिस्ट

UP BOARD COPY CHECKING

एचपी चौहान, बरेली। यूपी बोर्ड में लगे शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र, मूल्यांकन केंद्र एवं संकलन केंद्रों पर कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि की है।

UP BOARD COPY CHECKING

UP BOARD COPY CHECKING


के बाद पारिश्रमिक दर में यह बदलाव हुआ है। निर्धारित किए गए नए पारिश्रमिक दर के मुताबिक हाईस्कूल की एक उत्तरपुस्तिका जांचने पर अब 11 की जगह 14 रुपये और इंटर की जांचने पर 13 की जगह 15 रुपये मिलेंगे। मूल्यांकन परीक्षकों को निर्धारित 20 हजार की जगह अब 25 हजार रुपये मिलेगा। स्थानीय परीक्षकों को भाड़े के मद में अब प्रति पाली मिलेगा 35 रुपये मिलेगा।

यूपी बोर्ड द्वारा पारिश्रमिक दरों में किए गए बदलाव का लाभ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय अंतर्गत बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल और बिजनौर जिले में मूल्यांकन कार्य में लगाए जाने वाले नौ हजार शिक्षकों को मिलेगा। विभिन्न कार्यों में लगे तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के करीब तीन हजार कर्मचारियों को भी फायदा होगा।

पारिश्रमिक दर तालिका

कार्य का विवरण2019 से लागू दरनया निर्धारित पारिश्रमिक दर
केंद्र व्यवस्थापक80 रुपये प्रति पाली / 160 रुपये प्रतिदिन100 रुपये प्रति पाली / 200 रुपये प्रतिदिन
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक53 रुपये प्रति पाली / 106 रुपये प्रतिदिन60 रुपये प्रति पाली / 120 रुपये प्रतिदिन
कक्ष निरीक्षक96 रुपये प्रतिदिन100 रुपये प्रतिदिन
लिपिक33 रुपये प्रति पाली (66 रुपये प्रतिदिन)44 रुपये प्रति पाली (80 रुपये प्रतिदिन)
बंडल वाहक16 रुपये प्रति पाली20 रुपये प्रति पाली
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी26.50 रुपये प्रति पाली (53 रुपये प्रतिदिन)30 रुपये प्रति पाली (60 रुपये प्रतिदिन)
परीक्षक (प्रति कापी)11 रुपये हाईस्कूल / 13 रुपये इंटर14 रुपये हाईस्कूल / 16 रुपये इंटर
प्रयोगात्मक परीक्षा08 रुपये प्रति छात्र10 रुपये प्रति छात्र
महिला सवारी भाड़ा30 रुपये प्रति पाली35 रुपये प्रति पाली
परीक्षा केंद्र व्यय (प्रति परीक्षार्थी)3.50 रुपये4.50 रुपये

माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र, मूल्यांकन केंद्र एवं संकलन केंद्रों पर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि किया है। 2019 के बाद पारिश्रमिक दर में यह बदलाव किया गया है।- डा. नीरज कुमार पांडेय, क्षेत्रीय सचिव यूपी बोर्ड बरेली

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!