शिक्षक रात में करेंगे मूल्यांकन तभी 29 मार्च को दे पाएंगे परिणाम Basic School Online Result

Imran Khan
By -
0
शिक्षक रात में करेंगे मूल्यांकन तभी 29 मार्च को दे पाएंगे परिणाम

 बस्ती। बेसिक शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा और परिणाम घोषित करने का जो कार्यक्रम जारी किया है, उससे शिक्षक परेशानी में पड़ गए हैं।

पांच दिन के भीतर उन्हें परीक्षा करवाने के साथ ही मूल्यांकन और रिपोर्ट कार्ड तैयार कर 29 मार्च को छात्र-छात्राओं में वितरित कर देना है। ऐसे में शिक्षक कह रहे हैं कि दिन में परीक्षा कराएं और रात में मूल्यांकन, तभी यह काम पूरा हो पाएगा।


यूपी बोर्ड परीक्षा अंतिम चरण में है और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 24 से परीक्षा शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। जनपद के 2876 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले एक से आठ तक के 1.45 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

विभाग की ओर से प्रश्नपत्रों की छपाई के आदेश दे दिए गए हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, परिषदीय विद्यालयों में दिन में परीक्षा कराने के बाद रात में काॅपियों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे।

कक्षा एक से सात तक की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के अध्यापक करेंगे। जबकि कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर संकुल न्याय पंचायत स्तर के अध्यापक करेंगे।

विषयवार अंक रिपोर्ट कार्ड पर अंकित करते हुए 29 मार्च को रिपोर्ट कार्ड वितरित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!