वर्ष 2004 में नियुक्त शिक्षकों को मिले पुरानी पेंशन का लाभ, बुढापे का बने सहारा Old Pension Schemes

Imran Khan
By -
0

वर्ष 2004 में नियुक्त शिक्षकों को मिले पुरानी पेंशन का लाभ, बुढापे का बने सहारा

पुरानी पेंशन लाभ वर्ष 2004 में चयनित हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिलाने के लिए विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भेजे ज्ञापन में पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने जाने को मांग की है।

शिक्षकों ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एमएलसी आशीष यादव को सौंपा है। रविवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एमएलसी आशीष कुमार यादव को सौंपे ज्ञापन में पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष प्रवेश कुमार बघेल बताया है कि शिक्षकों का विज्ञापन 22 जनवरी 2004, 22 फरवरी 2004 को जारी विज्ञापन के आधार पर ही चयन हुआ है। राष्ट्रीय पेंशन योजना, नई पेंशन योजना प्रणाली लागू किये जाने संबंधी अधिसूचना 28 मार्च 2005 के पूर्व जारी हुआ था।


इसलिए अनुरोध है विशिष्ट बीटीसी 2004 चयन प्रक्रिया में नियुक्त शिक्षक- शिक्षिकाओं को शासनादेश 28 जून 2004 की व्यवस्था अनुसार विकल्प के आधार पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए, जिससे प्रदेश के 40 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं को बुढ़ापे का सहारा प्रदान हो सके। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक विवेक भारद्वाज, अर्पित उपाध्याय, अवधेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, ब्रजपाल वर्मा, जिला मन्त्री मनीष दुबे, राजीव यादव बॉबी, भारतवीर पीटीआई, अमित द्विवेदी, हाकिम सिंह राजपूत, मुकेश शर्मा, शैलेन्द्र चौहान, कर्मवीर यादव, श्रीकिशन, राकेश गिरि, ललित यादव, अरुणकांत वर्मा, अजय मिश्रा, संजीव कुमार, संगीता नारंग, भंवर पाल, दिलीप यादव, रामपाल राठौर, राजपाल सिंह, ललित द्विवेदी, दिनेश सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!