UPSC: सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट है करीब, 979 पदों पर होनी है नियुक्ति
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी, 2025 है, जो कि बेहद नजदीक है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 22 जनवरी, 2025 को जारी किया गया था। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी, 2025 से शुरू हुई थी। कुल 979 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 11 फरवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UPSC Civil Services Prelims Exam 2025: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा से जुड़े ये हैं 5 अहम प्वाइंट्स
1- यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई, 2025 को होगा।
2-यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य एग्जाम में शामिल होना होगा, जो कि अगस्त में प्रस्तावित है।
3- यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी।
4-इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के माध्यम से आयोग कुल 150 पदों पर
5- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की एज 1 अगस्त, 2025 को 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
UPSC Indian Forest Service (IFS) Exam 2025: इंडियन फॉरेस्ट सर्विस भर्ती के लिए भी जारी हुआ था नोटिफिकेशन
आयोग की ओर से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन 22 जनवरी, 2025 को ही जारी किया गया था। इसके लिए भी एप्लीकेशन प्रोसेस फिलहाल जारी हैं और कैंडिडेट्स 11 फरवरी तक इस परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें, भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होता है। इसके बाद, ही वे मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के माध्यम से आयोग कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।