UP School Closed: यूपी के इस जिले में 20 फरवरी तक बंद हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या के चलते ये धार्मिक नगर की यातायात और अन्य व्यवस्था बड़े स्तर पर प्रभावित हो रहे हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने छोटे स्कूली बच्चों को यातायात और अन्य परेशानियों से बचने के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार, प्रयागराज में 20 फरवरी तक 8वीं कक्षा के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
UP School Closed: कैसे चलेंगे स्कूल
प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा 20 फरवरी तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है लेकिन इस दौरान स्कूल ऑनलाइन मोड में कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है, जो सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
UP School Closed: शिक्षकों को जाना होगा स्कूल
सरकारी आदेश के अनुसार, 8वीं तक के स्कूलों के बंद होने पर शिक्षकों को स्कूल में अपने समय पर उपस्थित होना होगा, जो डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों को पूरा करेंगे।
UP School Closed: इससे पहले भी बंद किए जा चुके हैं स्कूल
प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा महाकुंभ 2025 के मद्देनजर 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 16 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था और इस बार यह अवधि पूरी होने से पहले इस अवकाश को चार दिन बढ़ा कर 20 फरवरी कर दिया गया है।
UP School Closed: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग
प्रयागराज में चरमराई यातायात व्यवस्था और लगातार लग रहे जाम को लेकर आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें सड़कों पर उतरकर स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया था। मीटिंग में सीएम योगी द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि प्रयागराज सहित अन्य जगहों पर किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए लेकिन रविवार बीतते बीतते फिर से जाम की शिकायतें आने लगी हैं।