बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी लगी है तो तीन दिन पहले कार्यमुक्त होंगे परिषदीय शिक्षक UP BOARD EXAMINATION

Imran Khan
By -
0
बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी लगी है तो तीन दिन पहले कार्यमुक्त होंगे परिषदीय शिक्षक

प्रयागराज। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिह ने बेसिक शिक्षा के अपर सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों की भी परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है, तो उन्हें परीक्षा से तीन दिन पहले मूल तैनाती वाले स्थान से कार्यमुक्त कर दिया जाए, ताकि वे समय से केंद्रों में रिपोर्ट कर सकें। 


मुख्य सचिव ने परीक्षा केंद्रों व आसपास के साफ-सफाई के लिए पंचायती राज विभाग व नगर विकास विभाग को भी पत्र लिखा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि परीक्षा के दौरान अगर किसी परीक्षार्थी की तबीयत खराब होती है तो उसके प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था की जाए। वहीं, पुलिस विभाग को पत्र लिखकर परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग के लिए कहा है।




Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)