तीन हजार से ज्यादा शिक्षक करेंगे बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी UP BOARD EXAM DUTY

Imran Khan
By -
0

तीन हजार से ज्यादा शिक्षक करेंगे बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी 

झांसी,संवाददाता यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अब तैयारियों को धार दी जा चुकी है। बाकी कुछ तैयारियां हो रही है। जनपद भर में यूपी बोर्ड की परीक्षा 45 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे। इनकी निगरानी के लिए 3 हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी होगी।


जिसका खाका तैयार कर लिया गया है। सभी केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी भी गंभीरता से किए जाने के निर्देश दे दिए गए है।

शिक्षा विभाग और प्रशासन ने तैयारियों को आकार दे दिया है। जनपद के 67 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा देंगे। इसमें से पांच संवेदनशील परीक्षा केन्द्र भी है। यहां पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी। जिलाधिकारी ने पहले ही आदेश दे दिए है कि परीक्षा पूरी निगरानी में हो। जनपद भर में कुल 45698 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें बालक वर्ग 24767 और बालिका वर्ग 20931 है।

सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए माध्यमिक शिक्षा से 730 महिला शिक्षक और 1202 पुरुष शिक्षक ड्यूटी करने प्रस्तावित है। इसी तरह बेसिक शिक्षा से 760 महिला और 727 पुरुष ड्यूटी के लिए प्रस्तावित है। इस तरह कुल 3419 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने की तैयारी है ताकि कहीं भी नकल की गुंजाइश न रहे और हर हाल में नकल विहीन परीक्षा आयोजित की जा सके।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आगामी सोमवार 24 फरवरी से हाईस्कूली इंटर बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। यह परीक्षाएं दो पालियों में चलेगी और आगामी 12 मार्च तक होनी है। परीक्षा देने वालों में हाई्रस्कूल में कुल 22413 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि इंटरमीडिएट में 23285 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीएम ने साफ कहा कि कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।


Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)