UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले सुरक्षा कड़ी, नकल पर लग सकता है करोड़ों का जुर्माना

Imran Khan
By -
0

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले सुरक्षा कड़ी, नकल पर लग सकता है करोड़ों का जुर्माना

UP Board Exam 2025: अलीगढ़ में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारी अलीगढ़ ने एक अहम बैठक करते हुए सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

डीएम का साफ तौर पर कहना है नकल विहीन परीक्षा के लिए अबकी बार त्रिनेत्र के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं, जिससे नकल विहीन परीक्षा को जमीनी पटल पर सटीक तरीके से उतारा जा सके. इसको लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया है.


अलीगढ़ जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए, बैठक में सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स, केंद्र व्यवस्थापकों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से सकुशल परीक्षाएं संपन्न कराए जाने के बावजूद जिला संवेदनशील श्रेणी में है, ऐसे में परीक्षाओ को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं. इस नियम के तहत एक करोड़ तक का जुर्माना एवं आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. परीक्षा केंद्र से सम्बंधित कोई भी सूचना, उल्लेखनीय बात तत्काल स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से कन्ट्रोल रूम या उच्चाधिकारियों को दें.

संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर क्यूआरटी रहेगी तैनात
एसपी क्राइम ममता कुरील ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वसत करते हुए बताया कि सभी केंद्रों पर 01 सब इंस्पेक्टर, 02 आरक्षी एवं 01 महिला आरक्षी की तैनाती की गई है. सभी नामित मजिस्ट्रेट्स के साथ भी पुलिस अधिकारी साथ रहेंगे. किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने के लिए गोपनीय अभिसूचना ईकाई व सोशल मीडिया सेल को लगाया गया है. संवेदनशील केंद्रों पर क्यूआरटी तैनात रहेगी. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

अलीगढ़ में बनाए गए 138 परीक्षा केंद्र
डीआईओएस डा0 सर्वदानंद ने शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के प्रति आश्वस्त करते हुए बताया कि कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं. जिले 138 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. हाईस्कूल के 50943, इंटरमीडिएट के 53329 परीक्षार्थी समेत कुल 104272 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र प्राप्त हो चुके हैं जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है. छात्राओं की तलाशी पुरूष शिक्षक द्वारा नहीं ली जाएगी. बैठक को यूपी बोर्ड से उपस्थित हुए अधिकारियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया. बैठक में एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिल कटियार समेत सभी बीडीओ, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे.

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)