UP Board Exam 2025: ये कैसी व्यवस्था... बोर्ड परीक्षा में 12 दिन शेष, तैयार नहीं हुई कक्ष निरीक्षकों की सूची

Imran Khan
By -
0

UP Board Exam 2025: ये कैसी व्यवस्था... बोर्ड परीक्षा में 12 दिन शेष, तैयार नहीं हुई कक्ष निरीक्षकों की सूची

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने में 12 दिन बाकी हैं। लेकिन परीक्षा के लिए अभी तक कक्ष निरीक्षकों की सूची तैयार नहीं हो पाई है।

परीक्षा की ड्यूटी में कितने कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे विभाग अभी इसकी सूची बना रहा है। उसे अंतिम रूप देना अभी बाकी है।


बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में किस शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया है। पिछले साल विभाग की ओर से कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र भी जारी किया गया था। लेकिन इस साल अभी तक कक्ष निरीक्षकों की सूची तक तैयार नहीं हो पाई है।

यह भी तय नहीं हो पाया है कि किस केंद्र पर कितने कक्ष निरीक्षकों की जरूरत पड़ेगी। बोर्ड परीक्षा में इस साल 1 लाख 54 हजार 613 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 74 हजार 938 परीक्षार्थी और इंटर के 79 हजार 675 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जा रही हैं।

शाहगंज तहसील के 37 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। 11 फरवरी को बदलापुर के केंद्रों पर दोपहर बाद उत्तर पुस्तिकाएं भेजने का काम शुरू हुआ। मछलीशहर के केंद्रों पर 12 फरवरी को, मड़ियाहूं तहसील के केंद्रों पर 13 फरवरी को, केराकत तहसील के परीक्षा केंद्रों पर 14 फरवरी को और सदर तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं 15 फरवरी को भेजी जाएंगी।

Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)