UP B.Ed 2025: शुरू हुए यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, 8 मार्च तक करें आवेदन, ये रही अन्य डिटेल
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का सोच रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की ओर से यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP BEd JEE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि, इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 08 मार्च, 2025 तक भरे जाएंगे। अंतिम तिथि बीत जाने के बाद, विलंब शुल्क के साथ आवेदन 15 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। यूनिवर्सिटी की ओर से कैंडिडेट्स को निर्देश दिए गए हैं कि, अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि सबमिट करने के बाद अगर आवेदन पत्र में किसी भी तरह की कोई त्रुटि रह गई तो फिर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं है।
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 06 फरवरी, 2025
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की ताारीख: 15 फरवरी, 2025
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 8 मार्च, 2025 (बिना विलंब शुल्क के)
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2025 (विलंब शुल्क के साथ)
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 14 अप्रैल, 2025 (टेंटेटिव)
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि: 20 अप्रैल, 2025 (टेंटेटिव)
UP B.Ed JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले बुंदलेखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://cdn3.digialm.com/per/g21/pub/1 पर जाएं । यहां, होमपेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2025 सेक्शन पर क्लिक करें। यहां, पंजीकरण लिंक खोलें और आवश्यक विवरण दर्ज करें। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें। सबमिट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक कर लें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और सहेजें।