UGC Net Result: कभी भी घोषित हो सकता है यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का रिजल्ट, स्कोरकार्ड इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा का आयोजन 3 से 27 जनवरी 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी कर उस पर आपत्तियां भी मांगी जा चुकी हैं।
केवल 4 स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को रिजल्ट की जानकारी पर्सनल रूप से नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद यहां दी जा रही केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा-
- स्टेप 1: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में रिजल्ट/ स्कोरकार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज सबमिट करना होगा।
- स्टेप 4: इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकेंगे।
फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट होगा जारी
आपको बता दें कि एनटीए की ओर से रिजल्ट फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर घोषित किया जायेगा। नतीजों से पहले अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है। ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी से केवल प्रश्न उत्तरों का मिलान कर रिजल्ट का अनुमान लगाया जा सकेगा, इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं दिया जायेगा।
आपको बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर 2025 तक पूर्ण की गई थी। यूजीसी नेट एग्जाम साल में दो बार आयोजित करवाया जाता है। पहले सेशन के लिए एग्जाम जून एवं दूसरे सेशन के लिए दिसंबर माह में होता है। जो अभ्यर्थी दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा में सफल न हों उन्हें निराश न होकर अपनी तैयारी जारी रखनी है। इसके बाद जून सेशन के लिए आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन फॉर्म भरकर वे फिर से इस एग्जाम में भाग ले सकते हैं।