JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल

Imran Khan
By -
0

JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

एनटीए के मुताबिक, कुल 14 उम्मीदवारों ने जेईई मेंस 2025 सेशन 1 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. उनमें से पांच राजस्थान से हैं.

JEE Main Result 2025: रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर सेशन 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें.
  • अब अपना रिजल्ट देखें और उसे डाउनलोड कर लें.

100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले कैंडिडेट


  • आयुष सिंघल (राजस्थान)
  • कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक)
  • दक्ष (दिल्ली)
  • हर्ष झा (दिल्ली)
  • रजित गुप्ता (राजस्थान)
  • श्रेयल लोहिया (उत्तर प्रदेश)
  • सक्षम जिंदल (राजस्थान)
  • सौरव (उत्तर प्रदेश)
  • विशाद जैन (महाराष्ट्र)
  • अर्नव सिंह (राजस्थान)
  • शिवेन विकास तोषनीवाल (गुजरात)
  • साई मनोग्ना गुथिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
  • ओम प्रकाश बेहरा (राजस्थान)
  • बानी ब्रता माजी (तेलंगाना)

JEE Main Session 1 Result Check Direct Link

JEE Main 2025 UP Bihar Toppers: यूपी-बिहार के टॉपर्स

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में उत्तर प्रदेश के दो छात्रों ने टॉप किया है. श्रेयल लोहिया और सौरव ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है और उन 14 छात्रों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो 100 पर्सेंटाइल लाने में कामयाब रहे हैं. वहीं, बिहार के रहने वाले पाणिनी ने राज्यभर में टॉप किया है. उन्होंने इस परीक्षा में 99.99442 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

JEE Main 2025 Result: 39 कैंडिडेट्स के अंक नहीं हुए जारी

एनटीए के मुताबिक, कुल 39 उम्मीदवारों के अंक जारी नहीं किए गए हैं, क्योंकि वो नकल या अनुचित प्रैक्टिस में लिप्त पाए गए थे. जेईई मेन सेशन 1 के पेपर 1 की परीक्षा के लिए कुल 13,11,544 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में सिर्फ 12,58,136 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे.

JEE Main 2025 Answer Key: 10 फरवरी को जारी हुई थी आंसर-की

एनटीए ने 10 फरवरी यानी सोमवार को जेईई मेन सेशन 1 के पेपर 1 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी. पेपर 1 की अलग-अलग शिफ्ट में पूछे गए 12 सवालों को एनटीए ने फाइनल आंसर-की से हटा दिया था. नियमों के मुताबिक, अगर कोई सवाल हटाया जाता है, तो उस सवाल के पूरे अंक सभी उम्मीदवारों को दिए जाते हैं.

JEE Main 2025 Exam: कब हुई थी परीक्षा?

एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की थी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. वहीं, पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) की परीक्षा 30 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में (दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक) आयोजित की गई थी.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in देख सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)