बिना वेतन रोके अपार आईडी संबंधित कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक का आदेश Automated Permanet Academic Account Registry

Imran Khan
By -
0
बिना वेतन रोके अपार आईडी संबंधित कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक का आदेश

विषय - APAAR Id (Automated Permanet Academic Account Registry) बनाये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके सम्बन्ध में आपको अपने जनपद अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के APAAR Id (Automated Permanet Academic Account Registr बनाये जाने के निर्देश दिये गये थे।

2-सूच्य है कि उक्त के सम्बन्ध में बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद भी APAAR Id बनाये जाने व प्रगति सन्तोषजनक नहीं है।


3-विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि कतिपय जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा उक्त के सम्बन्ध शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन को अवरूद्ध किया जा रहा है।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन बिना रोके प्रक्रिया के सम्बन्ध में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शत्-प्रतिश विद्यार्थियों का APAAR Id बनाया जाना सुनिश्चित करें।






बिना वेतन रोके अपार आईडी संबंधित कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक का आदेश

विषय - APAAR Id (Automated Permanet Academic Account Registry) बनाये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके सम्बन्ध में आपको अपने जनपद अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के APAAR Id (Automated Permanet Academic Account Registr बनाये जाने के निर्देश दिये गये थे।

2-सूच्य है कि उक्त के सम्बन्ध में बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद भी APAAR Id बनाये जाने व प्रगति सन्तोषजनक नहीं है।


3-विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि कतिपय जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा उक्त के सम्बन्ध शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन को अवरूद्ध किया जा रहा है।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन बिना रोके प्रक्रिया के सम्बन्ध में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शत्-प्रतिश विद्यार्थियों का APAAR Id बनाया जाना सुनिश्चित करें।






Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)