यूपी कांस्टेबल डीवी, पीएसटी को लेकर बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिस; 27 फरवरी के बाद नहीं होगा पीईटी DV PST TEST 2025

Imran Khan
By -
0

यूपी कांस्टेबल डीवी, पीएसटी को लेकर बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिस; 27 फरवरी के बाद नहीं होगा पीईटी

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के संबंध में एक जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि इस भर्ती के अन्तर्गत कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों से संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त सत्यापन आख्या एवं प्रार्थना पत्रों के परीक्षणोंपरांत उक्त अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की संवीक्षा होगी।

इस दिन होगी इन अभ्यर्थियों की पीएसटी और पीईटी परीक्षा


बोर्ड ने सूचित करते हुए कहा है कि, संलग्न सूची-1 में अंकित 20 अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण 25 फरवरी, 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, लखनऊ में आयोजित की जाएगी। जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षण 27 फरवरी, 2025 को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

संलग्न सूची-2 में अंकित 195 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 27.02.2025 को को 35 वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

इन दोनों ही संलग्न सूची में अंकित अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb. gov.in) पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 60,244 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

25 तारीख से डाउनलोड करें पीईटी के लिए प्रवेश पत्र

डीवी और पीएसटी में अहर्ता प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए पीईटी प्रवेश पत्र 25 फरवरी, 2025 को केन्द्र पर ही जारी किये जाएगें। इसके अवाला, शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अन्तिम तिथि 27 फरवरी, 2025 निर्धारित है। उक्त अन्तिम तिथि के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाएं।
  • अब होम पेज पर 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)