आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती के लिए अभिलेखों का सत्यापन 22 और 24 को Aganvadi News

Imran Khan
By -
0

आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती के लिए अभिलेखों का सत्यापन 22 और 24 को

जनपद में कुल 165 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती के लिए कुल 464 अभ्यर्थियों को समस्त मूल अभिलेख का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए 22 फरवरी और 24 फरवरी को विकास भवन सभागार/जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में बुलाया गया है।

निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित होने और अपूर्ण अभिलेख होने पर आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा।


जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 165 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती का विज्ञापन 15 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया था। जिसका ऑनलाइन आवेदन लगभग आठ हजार प्राप्त हुए। इसमें से आंगनबाड़ी भर्ती पोर्टल पर लगभग 3500 आवेदन स्वत: विभिन्न कारणों से निरस्त हो गए हैं। वहीं 5799 आवेदन ब्राडशीट पर प्रदर्शित हो रहा है। चयन समिति के सदस्यों ने ब्राडशीट में प्रदर्शित 5799 आवेदनों की ई-डिस्ट्रीक पोर्टल पर आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र का ऑनलाइन सत्यापन किया। जिसमें 2284 आवेदन पात्र पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पर अंकित अभ्यर्थियों के दूरभाष नम्बर पर सूचना दी जा रही है। पात्र आवेदकों के अभिलेखों के सत्यापन के लिए 22 फरवरी और 24 फरवरी को विकास भवन सभागार/जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में बुलाया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)